संत राम रहीम से जुड़े हर रहस्य का होगा पर्दाफाश (भाग 1)

सभी पाठकों को हमारा प्रणाम और विजय दशमी की हार्दिक शुभकानाएं ।

संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा को लेकर बहुत सारे सवाल है, बहुत सारे आरोप हैं, और बहुत सारे रहस्य । भारत के भ्रष्ट मीडिया से तो सारी दुनिया वाकिफ है, लेकिन इसी मीडिया ने बहुत सारे सवाल लोगों के मन में खड़े कर दिए हैं । कुछ सवाल इस प्रकार है :

  • क्या दुश्मनी है डेरा प्रमुख की किसी से ?
  • क्या है डेरा सच्चा सौदा की गुफा का रहस्य ?
  • क्यों बनाया हनीप्रीत को डेरा प्रमुख ने अपनी बेटी ?
  • क्यों डेरा समर्थक डेरा प्रमुख को पिताजी कहकर बुलाते हैं ?
  • आखिर डेरा प्रमुख दुनिया के सामने क्या साबित करना चाहते है ?
  • क्यों डेरा प्रमुख को योन शोषण के आरोप में दोषी करार दिया गया ?
  • राजस्थान के एक छोटे से गाँव का लड़का क्यों लाखों लोगों के लिए ईश्वर से भी बढ़कर है ?
  • धर्म के लिए तो सुना था लेकिन आज के आधुनिक युग में एक इंसान के लिए कट्टर आस्था कैसे पैदा हो सकती है ?
  • क्या मकसद है डेरा सच्चा सौदा का और क्यों वो हर धर्म के रीति रिवाज़ से अलग अपनी नई विचारधारा चला रहा है ?
  • और सबसे बड़ा सवाल यह कि अगर डेरा सच्चा सौदा अच्छे काम करता है तो क्या उसके गलत कामों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाए ?
और भी बहुत से सवाल होंगे आपके ।
हम चाहते हैं कि आप अपने सवाल निसंकोच पूछें । जितना हम जानते हैं उतना हम आपको जरूर बताएंगे । सिर्फ एक बात का ख्याल रखें कि सवाल किसी तर्क पर हो न कि महज अफवाह पर ।



इतिहास गवाह है कि जब जब दुनिया में पीर पैगम्बर अवतार हुए तब कुछ लोगों ने ही उन्हें पहचाना और सत्ता के लोभियों ने उन पर हर संभव अत्याचार किये फिर चाहे वो हिन्दुओं के धर्म गुरु हों, चाहे इस्लाम के, चाहे सिखों के और चाहे ईसाईयों के ।

कहते हैं श्री राम चंद्र जी के गुरु ने एक बात कही थी कि सबसे बड़ा पाप जो सबसे कम समय में होता है वो है 'पर निंदा' । और महज़ अफवाह पर व बिना सच जाने एक महापुरुष की निंदा कितना बड़ा पाप है शायद धर्म शास्त्र को जानने वाले तो इसे समझते हैं लेकिन रात को मदिरा पीकर पराये पुरुष स्त्री का संग करने वाले कैसे समझेंगे ?

कहते हैं हर राक्षस में भी कुछ न कुछ अच्छाई होती है तो फिर डेरा प्रमुख ने तो एक पूरा समाज को नशा मुक्त कर दिया है, तो ऐसे इंसान में कहीं न कहीं नेकी भी रही होगी । क्यों न हम उस अच्छाई की तलाश करें और खुद भी उस नेकी को अपनाएँ ?


आज का इंसान अपने आप को सबसे ज्यादा बुद्धिजीवी समझता है और जिस प्रश्न का जो उत्तर वो सुनना चाहता है उसे वही उत्तर देने वाला इंसान ही अच्छा लगता है और हमारी इसी कमजोरी का फ़ायदा मीडिया वाले उठाते हैं और हमे सच को कैसे समझना चाहिए इस बात का निर्णय हम अपने बुद्धि से नहीं बल्कि मीडिया के तर्कों से करते हैं ।

हमारा अनुरोध है कि आप धैर्य रखें और अपने दिमाग से चलें । समय के साथ आपको सत्य समझ आएगा और आप भी उसे अपनाएंगे ।

इन सब सवालों के लिए आपको इतिहास और वर्तमान को आपस में जोड़ना होगा । संत राम रहीम जी के बारे में जानना होगा । शायद तब आप समझेंगें इन सारे सवालों का जवाब ।


इंतज़ार रहेगा आपके सवालों का...
अगले भाग से आपको जवाब जरूर देंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

राम रहीम को संयुक्त राष्ट्र के न्योते पर तिलमिलाए भारतीय पत्रकारों की बेशर्मी

संत राम रहीम से जुड़े हर रहस्य का होगा पर्दाफाश (भाग 2)

कौन हैं संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा ? Part 3